खालापार क्षेत्र में ऑनलाइन ठगों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बलिदानी सिपाही की बेटी से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर गैलेंट्री ग्रांट जारी करने का झांसा दिया।दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी विदुषी मलिक के पिता तेजपाल सिंह मलिक वर्ष 1999 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे।उनके पिता की वीरांगना पेंशनर्स ग्रांट जारी हुई है।