करसोप गांव के बिषहरी स्थान में रविवार दोपहर बाद 3 बजे से शुरू हुआ अखंड राम धुन के आयोजन को लेकर भव्य रूप से कलश शोभायात्रा निकाली गई। जहां कलश शोभायात्रा में 501 कुमारी कन्या और महिला ने भाग लिया। शंभूगंज बाजार स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर के चंद्रकूप से जल भरकर शोभायात्रा मुकहरी केहनीचक होते हुए करसोप गांव पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया।