बरकट्ठा। प्रखंड के गयपहाड़ी में माता मनसा पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में 751 महिलाओं ने अपने सिर पर पवित्र कलशपात्र को उठाया। कलशयात्रा का शुभारंभ बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने महिलाओं को कलशपात्र देकर किया। कलशयात्रा माता मनसा मंदिर परिसर से निकल कर नदी से जल लेकर पुनः वापस आई।