तेज रफ्तार बाइक सिग्नल पोल से टकरा गई हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए है तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे है आपको बता दें कि यह हादसा शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे के आसपास ग्राम संबलपुर के पास हुआ था बताया गया कि बाइक में सवार होकर कुरूद की ओर से एक बाइक में सवार होकर ठगिया बाई लखनलाल sen और गिरधर सेन अपने गांव बी जामगव जा रहे थे।