कटोरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा सहायक थाना का शनिवार दोपहर करीब 2 बजे कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम, डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा किया गया। मौके पर सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। सहायक थाना क्षेत्र में जमदाहा, मनियां एवं बसमत्ता पंचायत शामिल होगा, दमोदरा पंचायत के कुछ भाग को भी शामिल किया गया है