शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे दिल्ली विधायक राजकुमार चौहान रामदेवरा पहुंचे जहां लोग देवता बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर देश में मनचैन और खुशहाली की कामना की इसके पश्चात राजकुमार चौहान का समाधि समिति ने स्वागत और सत्कार किया । रामदेव जी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से दिल्ली विधायक रूबरू हुए ।