अनुमंडल के तरैया YDBS कौलेज के पास से पुलिस ने एक डस्टर कार में 177 लीटर विदेशी शराब को अलग अलग मात्रा की बोतलों के साथ जब्त किया है जबकि दो कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार की दोपहर तीन बजे पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।