गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूचना कर्ता राय सिंह निवासी ग्राम डांग सरकार ने पुलिस को बताया।कि अरुण जाटव उम्र 17 साल निवासी डांग सरकार घर में घरेलू कार्य कर रहा था।उसी समय अचानक से सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने 24 अगस्त को लगभग 6:00 बजे मर्ग कायम कर लिया।सोमवार को लगभग 8:00 बजे युवक का पोस्टमार्टम कराया और शव परजनों को सोंपा।