लोहरदगा शहर मे बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भक्ति में सराबोर रहा। गणेश महोत्सव के तहत राणा चौक, बाल्मीकि नगर, गुदरी बाजार, अमला टोली, शांति नगर समेत आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रथम पूज्य गणपति महाराज की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र राणा चौक रहा।