लगातार बारिश से कुंडालिया डेम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कुंडालिया डेम के 8 गेट खोलने का निर्णय लिया। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जल स्त्रोतों, बांध, तालाब व डेम आदि के पास न जाए।