क्षेत्र की मायॅल नगरी तिरोड़ी के वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। MLA गौरव पारधी के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय जन भागीदारी समिति तिरोड़ी के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर और तिरोड़ी ग्राम के मंडल अध्यक्ष अविनाश देशमुख की उपस्थिति में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी पवन सोनी के नेतृत्व में हुआ।