बड़हिया क्षेत्र से सटा पचमहला से सोमवार 8 बजे मानवता को सर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां महज़ 4 साल के एक छोटे बच्चे के साथ पड़ोस के ही व्यक्ति ने समलैंगिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया है। मामला तब उजागर हुआ जब उक्त बच्चे के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। जहां पहुंची पुलिस ने उक्त बच्चा को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बड़हिया लाया।