सुल्तानपुर में शुक्रवार सुबह 10 बजे सरकारी खाद्यान की दुकान का एक वीडियो सामने आया है। जहां कोटेदार पर कम राशन तौलने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि कोटेदार सरकारी के बजाय अपने तराजू से राशन की तौल कर रहा है। यह पूरा मामला दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत करौंदिया देहात का है। यहां पर शिवराम नाम का व्यक्ति कोटा संचालित कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सि