जिंडी गांव में पंडित मदन कलौनी ने शाम पांच बजे बताया कि महिलाओं व पुरुषों ने रामायण और महाभारत सहित देव आधारित माई कुंती बोलना लागी, अर्जुन को सारथी बन गयो कृष्ण, रण भूमि में सज ग्ये सेना, भयो युद्ध को शंखनाद आदि गीतों का गायन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुमान राम, शंकर चंद,गुमान चंद ,शुक्र चंद, ताराचंद ,पुष्कर चंद,धर्म चंद, गणेश चंद आदि मौजूद रहे।