मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में बाइक की ठोकर से घायल मधुरापुर निवासी 70 वर्षीय रामविलास पासवान की मौत हो गई। उनकी बहु गायत्री देवी ने रविवार दोपहर करीब दो बजे में हथौड़ी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ससुर दो सितंबर को घर का सामान खरीदने बाजार गए हुए थे। लौटने के दौरान बाइक की ठोकर से जख्मी हो गए।