शनिवार की शाम सवा पांच बजे समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारीगण, वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं संबंधित शाखाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।