राजस्व अभियान के तहत शुक्रवार को थावे अंचल के वृन्दावन,फुलूगनी और विदेशीटोला पंचायत भवनो में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिवरों में रैयतो को उनकी जमीन से सम्बंधित अधतन जानकारी प्रदान की गई तथा जमाबंदी प्रिंट का वितरण कर त्रुटियों के निराकरण के लिए आवेदन जमा कराया गया।