बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने शुक्रवार की दोपहर 3:30PM बजे कांग्रेस द्वारा AI जेनरेटेड वीडियो पर कहा कि कांग्रेस के पास अब बचा क्या है दोनों शहजादे राहुल जी और तेजस्वी जी से मेरा आग्रह होगा यह भारत है,भारत के संस्कृति,भारत का संस्कार और मां का सम्मान करना सीखिए राजनीति तो बाद में,इन लोगों को झाड़ू से बहार कर गंगा पार कर देना चाहिए।