परासिया अधिवक्ता संघ ने सिरप कांड के मुख्य आरोपी की पैरवी से इंकार किया है। कोई भी अधिवजता आरोपी के पक्ष में खड़ा नही होगा। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम साहू ने 12:30 बजे बताया कि अधिवक्ता संघ मुख्य आरोपी की पैरवी नही करेगा। न बाहर के अधिवक्ताओं को पैरवी करने देंगे।