सरवाड़: क्षेत्र में मंगलवार रात में हुई बरसात से जावला डाई नदी में आए उफान से ठेकेदार द्वारा बनाया गया वैकल्पिक मार्ग छठी बार तेज बहाव में बह गया। जिससे जोतायां सहित दर्जनों गांवों का गोयला और गणेशपुरा से सम्पर्क कट गया है।मंगलवार रात्रि में टांटोटी एवं आस-पास के गांवों में हुई मूसलाधार बरसात से बुधवार प्रातः 5:30 बजे एकाएक नदी नालों में उफान आ गया है।