पब्लिक एप न्यूज़ द्वारा पेयजल संकट को उजागर करने की एक दिन बाद ही ईसका असर दिखने लगा, शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत अंतर्गत कोलाबड़िया ऊपर टोला में पीएचईडी विभाग एवं संवेदक (गायत्री इंजीनियरिंग) की टीम मौके पर पहुंची और बंद पड़े चापाकल एवं जलमीनारों की मरम्मत शुरू कराई, शुक्रवार को पब्लिक एप न्यूज़ में इस खबर को प्रकाशित किया गया था,