वन विभाग में हुए हालिया फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। इसी क्रम में डीएफओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध को हरिद्वार का डीएफओ बनाया गया है. उनकी जगह अब अभिमन्यु गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी मौके पर विभाग की ओर से आज स्वप्निल अनिरुद्ध के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।