रविवार को दोपहर बाद हुई बरसात में जल भराव से महाराणा प्रताप चौक पर जलभराव से वाहन चालकों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश लोग घरों में ही रुके हुए हैं। कुछ लोग वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने को मजबूर हैं। शीतला बाजार, महाराणा प्रताप चौक, वार्ड 40, सरकारी अस्पताल और अंबेडकर सर्किल जैसे प्रमुख स्थानों पर आवागमन पूरी तरह बाधित है।