दिगवार मैदान में हुए नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 फाइनल में सांडी ने सिरका को प्लेंटी शूटआउट से हराकर खिताब जीता। विजेता टीम को 25 हजार और उपविजेता को 15 हजार नगद व ट्रॉफी दी गई। सांसद मनीष जायसवाल ने मैच का शुभारंभ किया और युवाओं को नशामुक्त जीवन का संकल्प दिलाया।