मवेशियों को भरकर अवैध ढंग से बाहर ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम एवं गौ रक्षक दल ग्राम लालपुर के पास ट्रक को रोका जिसमें क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंसकर मवेशियों को भरा गया था। जिसमें दो मवेशियों की मौतऔर एक घायल थे।घायल का इलाज कराया गया।ट्रक छोड़कर आरोपी फरार।एक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी।पशु क्रूरता अधिनियम,गैर कानूनी परिवहन वअन्य सुसंगतधाराओं के तहत मामला