सरधना थाना क्षेत्र के भमोरी गांव में चारा लेने गई एक विवाहिता को दो युवकों ने गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया पीड़िता का पति आया तो उसे पर भी हमला किया गया महिला ने पति संग थाना पहुंचकर दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल कराते हुए मामले जांच शुरू कर दी है पुलिस का कहना है की जांच कर कार्रवाईकी जाएगी