बख्तियारपुर के हटिया गांव के सामने गंगा नदी में 8 सितंबर सोमवार की दोपहर स्नान के दौरान डूबे 17 वर्षीय रजनीश का शव 60 घंटे बाद बरामद हुआ। बुधवार की संध्या करीब 7 बजे देदौर के पास गंगा की तेज धारा में शव बहते हुए दिखाई दिया। सूचना मिलते ही आपदा मित्र सीढ़ी घाट पहुंची। वहां से शव को बहते देखा और टिमटिमाते रोशनी में करीब 1 km तक पीछा कर शव को कब्जे में ले लिया।