भाजपा उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज देने और प्रभावित परिवारों से मिलने को गहरी संवेदनशीलता का प्रतीक बताया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ राहत पैकेज दिया, बल्कि प्रभावितों से मिलकर उनका दुख भी साझा किया,परमार ने बताया कि मृतक परिवारों को 2-2 लाख दिए जाएंगे।