गुरुवार की शाम 07 बजे के करीब डिप्टी सीएम व कवर्धा के विधायक विजय शर्मा ने एक मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा उन्होंने ने दी बंगाल फाइल्स पिक्चर को लेकर कहा कि भूपेश बघेल को क्या दिक्कत है।जो घटना देश में घटी क्या उसको नहीं दिखाना नहीं बताना चाहिये।उन्होंने ने लोगो से अपील किया दी बंगाल फाइल्स देखना चाही।