तमकुहीराज तहसील प्रशासन ने गांव ठाढ़ीभार में मुसहर समाज के पट्टे की भूमि से अवैध कब्जा हटाया है। प्रशासन ने 24 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर 10 मुसहर परिवारों को उनकी कानूनी जमीन सौंपी है। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा को मुसहर समाज ने अपनी पट्टे की जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत की थी। एसडीएम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजा था।