राजस्थान परिवहन निगम की कोटा–बांसवाड़ा बस बुधवार सुबह करीब 8 बजे श्रीपुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में कुल 30 यात्री घायल हुए है, जिनका रावतभाटा सहित कोटा के हॉस्पिटलों में उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि बस कोटा से सुबह साढ़े 5 बजे चलकर सिंगोली के रास्ते बांसवाड़ा की ओर जा रही थी, तब ही ग्राम श्रीपुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।