जनपद अंतर्गत नौगांव नगर पंचायत में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर आ रही है। मिली सूचनानुसार नौगांव बाजार के ऊपर गदेरे में बादल फटने से कई बगीचे समेत एक आवासीय भवन बहने की सूचना है। वहीं नौगांव बाजार में मलबा घुसने की भी सूचना मिल रही है। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है।