आज रविवार को दिन के 11 बजे के करीब दुमका के दिसोम मांझी थान में दिसोम मांझी बाबा बिनीलाल टुडू की अध्यक्षता में धूम धाम से दिसोम बेल बोरोन पूजा मनाया गया। सर्व प्रथम गुरु बाबा लुखी राम टुडू ने गोसाई ऐरा को मुर्गा की बलि देकर पूजा की। इसके बाद सभी इष्ट देवताओं को याद किया गया। संताल समाज में मान्यता है कि दिसोम बेल बोरोन पूजा गुरु और शिष्य का पर्व है।