आपदा की घड़ी में कौन किसके काम आता है, यह वक्त ही साबित करता है। चम्बा में मणिमहेश यात्रा के दौरान जब हजारों शिव भक्त बारिश, भूस्खलन और मार्ग बंद होने के कारण संकट में फंस गए, तब सबसे पहले आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया समाजसेवी डॉ. संजीव सूरी ने। यह केवल सेवा नहीं, बल्कि इंसानियत की वह मिसाल है जिसने पूरे चम्बा जिले का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।