ड्रग्स तस्करी के मामले में सिवनी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे ड्रग्स तस्कर हाकिम खान को गिरफ्तार कर शहर में उसका जुलूस निकाला। गुरुवार को आरोपी को पुलिस पैदल न्यायालय लेकर पहुँची, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।