थाना देवा क्षेत्र के ग्राम डरेंपुर मजरे कुरखिला में बंजर जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना शुक्रवार करीब11:30 बजे की है। रामराज के अनुसार उनकी पूर्वजों से चली आ रही बंजर जमीन पर जानवर बांधने के लिए लगा तार टूट गया था। उनका भाई निर्मल कुमार तार की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए।