हिंगोरिया बड़ा में 20 जुलाई को भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या हुई थी इस मामले में अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हुआ है हत्या के खुलासे कों लेकर,7 टीम में अलग-अलग क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर रही है एवं 20 से अधिक लोगों से अभी तक पूछताछ की गई है SDOP कीर्ति बघेल ने बताया कि जल्द से जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा सब पहलुओं पर जांच की जा रही हे,