गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर गोराराय पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह का है,जहां गोराराय ने अपने साथियों संग एक ठेकेदार मृत्यंजय राय से मारपीट करते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।आरोप है कि गुंडा टैक्स वसूलने के प्रयास में बदमाशों ने ठेकेदार को जमकर धमकाया और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।