सतना जिले का पदभार संभालते ही सतना कलेक्टर जल जंगल के साथ स्वास्थ विभाग एवं शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने लगातार प्रयास कर रहे है।अक्सर वह कभी नागौद विधान सभा क्षेत्र के परामनिया तो कभी चित्रकूट विधान सभा के सरभंगा के जंगल का भ्रमण करने के साथ पहाड़ी आँचल के विद्यालय पहुच छात्रो से कर रहे संवाद।