गुरुवार 3:00 बजे गढ़ी तिराहे के पास खनिज से भरे हाईवा वाहन क्रमांक यूपी 95 टी 026ओ ने मैजिक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारते हुए भीषण दुर्घटना कर दिया । इस घटना में सरिता पति तुलसी वंशकार 30 वर्ष निवासी बिलटुकरी बाया हाथ कट गया वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए कोतमा चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।