पूर्वी टुंडी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी हुई स्कॉर्पियो बरामद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के हलकट्टा गांव निवासी विनोद कुमार की चोरी हुई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। शनिवार की शाम 6 बजे मीडिया को थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि वाहन चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी थी। लगातार खोजबीन और प्रयास के बाद गाड़ी को बरामद कर लिया गया।