नहटौर के मोहल्ला नौधा के शमीम अहमद ने तहसील समाधान दिवस में दी शिकायत में कहा कि मोहल्ला नौधा में कासमपुर लेखराज के मौजा के खसरा नम्बर 248 की भूमि कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है।कुछ लोगों ने उक्त भूमि को कब्जाने के उद्देश्य से नींव भरकर बाउंड्री कर ली है।शनिवार की अपराह्न 3 बजे राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कराते हुए अतिक्रमण हटवाया।