छावला थाना इलाके में नई शादी शुदा महिला कोमल की ससुराल में हुई खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पति को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। वहीं मृतक कोमल की बॉडी को पोस्ट मार्टम के बाद मायके वालों को सौंप दिया गया है। इसकी पुष्टि छावला पुलिस ने की है। 24 साल की कोमल की शादी लगभग चार महीने पहले बादू सराय के रहने वाले से हुई थी।