मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के साईंखेड़ा नगर के वार्ड 9 में पीएम श्री विद्यालय बना हुआ है विद्यालय के बाजू से नाला बना दिया जिससे विद्यालय की जमीन नाले में कट रही क्षेत्रीय विधायक मंत्री कलेक्टर से शिक्षक द्वारा मांग रखी गई नाले को बंद किया जाए, शिक्षक रामस्वरूप जी द्वारा शनिवार के दिन हमें जानकारी दी गई हमने जानकारी ली मांग मंत्री विधायक से रखी गई।