बस स्टैंड के निकट सीएम फ्लाइंग ने नकली घी पर बड़ी कारवाही की इस दौरान लगभग 3:30 क्विंटल के लगभग नकली की बरामद किए जाने की सूचना मिली है भिवानी बस स्टैंड के पास गली नंबर 6 में नकली घी की खेप बरामद इस दौरान नामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच रहे प्रतिष्ठित घी कंपनी वीटा सहित अन्य कंपनियो के ब्रांड नाम प्रयोग किया जा रहे थे।