हरीश चन्द्र पालीवाल नें बुधवार शाम 7 बजे बताया की भूपालसागर कस्बे सहित आसपास के गांवों में जलझूलनी एकादशी का पर्व धार्मिक उत्साह और पारंपरिक धूमधाम से मनाया गया। अखाड़ा बिहारीजी मंदिर से सालिगराम की वेवाण शोभायात्रा राम रेवाड़ी बैंड-बाजों के साथ रवाना हुई, जो चारभुजा और बालमुकुंदजी मंदिर पहुंची। बारिश में भीगते हुए भक्त नाचते-गाते और भजनीक वाद्ययंत्रों की धु