मोहन बड़ोदिया - ग्राम धन्देड़ा के दर्जनों किसान मंगलवार को दोपहर 2 बजे टैक्टर ट्राली से पहुंचे मोहन बड़ोदिया तहसील कार्यालय, नायब तहसीलदार मुकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपाकर बताया कि ग्राम धन्देड़ा में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक लग जाने के कारण 85 प्रतिशत सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, किसानों ने मांग की है, की पीला मोजेक बीमारी से खराब हुई सोयाबीन का बीमा और