विगत 1 माह से मैहर नगर में स्थापित संदीपनी विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य की वजह से लगातार सुर्खियों का केंद्र बना हुआ था।प्राचार्य के विरोध में छात्र धरना दे चुके है।साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा अंशन पर बैठे थे।उसी का परिणाम है लगभग 1 माह बाद जैसे ही वह मैहर पहुची उन्हों ने संदीपनी विद्यालय का अवलोकन करने के साथ व्यवस्था का लिया जायजा।