आमला पुलिस ने 27 सितंबर कों 1 बजे करीब दो अलग अलग मामले में दो स्थाई वारंटी कों आमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी का आमला अस्पताल में मेडिकल कराकर आमला न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सतीश साहू और लक्ष्मण मानकर दो अलग अलग मामले में स्थाई वारंट जारी हुआ था दोनों कों पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया और न्यायालय में पेश किया।