धनवार प्रखंड के घोड़थम्भा से लेकर इटासानी मोड़ तक बनीं सड़क में दर्जनों स्पीड ब्रेकर को पथ निर्माण विभाग गिरिडीह के द्वारा गुरुवार दोपहर 12 बजे जेसीबी मशीन से हटा दिया गया। विभाग का कहना है था कि इस मार्ग पर अनियमित तरीके से बड़ी संख्या में बनाए गए स्पीड ब्रेकर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे थे।